अपने विधानसभा क्षेत्र में मदद के लिए आगे आए तेजस्वी, पार्टी ने ट्वीट करके दी जानकारी

Rajan Singh
  1. News PR Desk, Patna : बिहार में बढ़ते कोरोना संकट में कई तरह से नाकामी जारी है। कहीं ऑक्सिजन नहीं है, कही बेड नहीं हैं तो कहीं अस्पताल ही नहीं हैं। लोग इस कुव्यवस्था पर काफी नाराज व आक्रोशित हैं। वहीं दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जरूरतमंदों की मदद करने को आगे आए हैं। तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी राजद के चिकित्सा प्रकोष्ठ से जुड़े 13 डॉक्टरों को निर्देश दिया है कि वह महामारी के इस दौर में संक्रमित मरीजों का इलाज करें और साथ ही अपने क्षेत्र राघोपुर विधानसभा के लिए एक करोड़ रुपये की राशि दी है। इसके लिए उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर सूची भी जारी की है।

बीते गुरुवार को तेजस्वी ने मुख्यमंत्री पर कोरोना महामारी को लेकर हमला करते हुए ट्वीट किया था “एक साल हो गया कोविड महामारी का, आपने जो पिछली बार सभी तैयारी कर लेने के ताल ठोककर दावे किए थे वो तैयारी, वो संरचना, वो सामग्री, वो भंडार, वो कर्मी, वो अस्पताल, वो तालमेल और वो अहंकारी आत्ममुग्ध ‘मुखिया’ कहां है? क्या आपकी सारी तैयारी आंकड़े छुपाने और लोगों को ‘निपटाने’ की ही थी?” उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने हाईकोर्ट में झूठ बोला कि ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं हैं। कहा कि अस्पतालों में संवेदना, बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर से लेकर मास्क, इंजेक्शन, दवा, पीपीई किट, कर्मी, साबुन, सैनिटाइजर, साफ सफाई, यहां तक कि कर्मी, हर चीज की कमी है।

 

Share This Article