NEWSPR DESK PATNA– बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद सुप्रीमो लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव का शनिवार को जन्मदिन है। वे अपने 35 वां जन्मदिन मना रहे हैं। बिहार में चार सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव और झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार की व्यस्तता के बीच ही तेजस्वी यादव ने 9 नम्वबर की मध्य रात्रि केक काटकर अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया। चुनाव प्रचार को लेकर तेजस्वी ने बेलागंज में रात्रि विश्राम किया था।
इस दौरान राजद नेताओं द्वारा तेजस्वी यादव का जन्मदिन मनाया गया जिसमें सांसद संजय यादव, अभय कुशवाहा, VIP प्रमुख मुकेश सहनी, विधायक सरबजीत पासवान और बेलागंज के राजद प्रत्याशी विश्वनाथ यादव आदि मौजूद रहे। तेजस्वी के जन्मदिन सेलिब्रेट करते और केक काटने की तस्वीरों में तेजस्वी आराम की मुद्रा में दिख रहे हैं। वे टी-शर्ट और ट्राउजर पहने हुए अपने नेताओं के साथ जन्मदिन की ख़ुशी में केक काट रहे हैं. साथ ही सभी को केक खिलाकर खुशियां मना रहे है।
दरअसल, बिहार में चारों सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग है जबकि मतगणना का काम 23 नवंबर को है. रामगढ़ और बेलागंज पर अब तक राजद के विधायक थे जबकि तरारी में वामदल के विधायक थे। वहीं इमामगंज में जीतन राम मांझी विधायक थे जो अब सांसद हो चुके हैं। ऐसे में एनडीए के खाते में सिर्फ इमामगंज की सीट थी जबकि शेष तीनों सीटों पर महा गठबंधन का कब्जा था। तेजस्वी यादव को कोशिश है कि फिर से राजद और महा गठबंधन को बड़ी जीत हासिल हो।
साथ ही इमामगंज में भी महा गठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी की जीत हो।इसी को लेकर अपने जन्मदिन के दिन भी तेजस्वी यादव चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। वहीं तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर उनके समर्थकों और पार्टी नेताओं सहित सहयोगी दलों के नेताओं द्वारा भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी रही है। सोशल मीडिया के माध्यम में कई नेताओं ने तेजस्वी को जन्मदिन की बधाई दी है।