NEWSPR डेस्क| बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार सियासी दल एक दूसरे पर हमलावर है ऐसे में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार जीत का दावा करते हुए, अररिया के रानीगंज में तीसरे चरण के चुनाव को लेकर चुनावी सभा को रानीगंज के लालजी उच्च विद्यालाय मैदान में तेजस्वी यादव ने संबोधित किया।
उन्होंने महागठबंधन के प्रत्याशी अविनाश मंगलम को वोट देने की अपील की। वहीं उन्होंने जनता से अपील कर कहा कि अगर हमारी सरकार आयी तो सभी नियोजित शिक्षिकों को नियमित करेंगे. चाहे वो शिक्षक हो या आशा और ममता कार्यकर्ता साथ ही उन्होंने कहा की सूबे में डबल इंजन की सरकार जिस तरह से गरीबों और दलितों को ठगने का काम किया है उन सभी लोगो के खिलाफ शख्त करवाई कर दोषियों को सजा दी जाएगी।
सूबे के के मुखिया पर तंज कस्ते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने 15 साल में कोई काम नहीं किया। गरीबी, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार और अपहरण हत्या जैसी घटना चरम पर है ऐसे में अब नितीश कुमार से बिहार संभल नहीं रहा है अब उन्हें रिटायरमेंट ले लेना चाहिए। वहीं उन्होने कहा कि जनता के आशीर्वाद से हम अकेले ही चुनावी प्रचार प्रसार कर रहे हैं। वहीं उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरे पीछे स्वयं के साथ तीस हेलिकॉप्टर से लगे हुए हैं.