इस देश में बस इंसान सस्ता है बाकी सब महंगा – तेजस्वी यादव का मोदी सरकार पर कटाक्ष

Patna Desk

NEWSPR/DESK : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से केंद्र सरकार पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने बढ़ती महंगाई को लेकर लिखा कि देश में सब कुछ महंगा हो गया, बस इंसान सस्ता रह गया है.आपको बता दें कि बुधवार को तेजस्वी यादव ने ऐलान किया है. इसके तहत प्रखंड से जिला स्तर तक विरोध प्रदर्शन किया जायेगा l

तेजस्वी की घोषणा के अनुसार उनकी पार्टी 18 जुलाई को बिहार के सभी प्रखंडों पर महंगाई के खिलाफ आंदोलन करेगी. इसके अगले दिन 19 जुलाई को सभी जिला मुख्यालयों पर आरजेडी का विरोध प्रदर्शन होगा. ऐसे में तेजस्वी ने एक बार फिर से केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने ट्विट कर लिखा कि नीतीश-मोदी सरकार में तेल, बीज, खाद और खाद्य पदार्थ की कीमतें महंगी हो गई है, जबकि इंसान की कीमत सस्ती है l

गौरतलब हो कि तेजस्वी ने महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में महागठबंधन के सभी साथियों को एक साथ आने को कहा है. 18 और 19 जुलाई को होने वाले प्रदर्शन में घटक दलों के नेताओं को भी शामिल करने का आह्वान किया है. उन्होंने बताया कि महागठबंधन के अन्य साथियों को जिलाध्यक्ष आमंत्रण देंगे कि वे सभी साथ आएं और महंगाई के खिलाफ जन आंदोलन का हिस्सा बनें l

Share This Article