” पेटवा भरबे नहीं करेगा तो फ्लाईओवर का क्या करियेगा ” स्थापना दिवस पर तेजस्वी यादव ने जमकर किया प्रहार

Patna Desk

NEWSPR/DESK : राष्ट्रीय जनता दल का आज 25वां स्थापना दिवस है, जिसे पार्टी जोरदार तरीके से मना रही है। खुद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पार्टी के रजत जयंती समारोह का वर्चुअल तरीके से उद्धाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विषम परिस्थितियों में काम करके हम पार्टी को यहां तक लाए हैं। इसलिए सभी कार्यकर्ताओं को बधाई। मुझे अफसोस है कि मैं कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद नहीं हूं। रजत जयंती में सहभागी बनने के लिए मैं बिहार और देश की जनता को बधाई देता हूं l

तेजस्वी ने जमकर बोला बोला हमला

तेजस्वी ने बिहार में बन रहे इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि रोड और पुल बना देने से कोई फायदा नहीं है जब तक लोगों के पेट में खाना नहीं पहुंचेगा l तेजस्वी यादव लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल को कहते हुए कहा कि जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे तब उन्होंने 90 हजार करोड़ रुपए का विकास करवाया था l जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे उस वक्त रेल मंत्रालय घाटे में थी l लालू प्रसाद यादव ने रेल के किरायों को कम करते हुए आम लोगों तक उचित सुविधा मुहैया कराई थी l साथ ही साथ इससे रेलवे को फायदे में भी लाया था l

बढ़ती महंगाई पर भी साधा निशाना

तेजस्वी यादव ने महंगाई के ऊपर भी नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी पर जमकर वार किया l नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि गैस हजार रुपए हो चुका है पेट्रोल ने सेंचुरी मार दी है और अच्छे दिन का वादा करके जिस तरीके से यह डबल इंजन की सरकार सत्ता में आई थी आज इन्होंने उस बात को झूठा साबित कर दिया l

रिपोर्ट – वैभव

Share This Article