तेजस्वी का बड़ा हमला, पूछा-पिछले 24 घंटे में 27 मर्डर, लेकिन जंगलराज का महाराजा क्यों है चुप ?

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार में पिछले 24 घंटे में 27 मर्डर हुए हैं. बिहार में बढ़ रही आपराधिक मामलों को लेकर एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार को घेरने का काम किया है. तेजस्वी ने आज सुबह सवेरे ही दो पेपर की कटिंग को ट्वीट कर नीतीश कुमार से कई सवाल पूछ डाले हैं.

बिहार में अपराध को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर जोरदार हमला करते हुए ट्वीट किया है. तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए लिखा, प्रतिदिन सैंकड़ों लोगों की हत्या हो रही है, “लेकिन जंगलराज का महाराजा चुप है. क्यों? ” वही बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा है.

तेजस्वी ने ट्वीट किया कि ”मुख्यमंत्री अपराध पर प्रेस वार्ता क्यों नहीं करते?” पीएम मोदी को टैग करते हुए तेजस्वी ने लिखा कि” आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, चंद दिन पहले की चुनावी सभाओं में शायद आप इसी जंगलराज की कल्पना किया करते थे. बिहार में क़ानून व्यवस्था समाप्त हो अपराधियों का गुंडाराज स्थापित हो गया है.

छपरा जेल के गेट पर भी अपराधियों ने फायरिंग की है. वैशाली के बिदुपुर में तीन को गोली मारी. छपरा में भी जवान को गोली लगी है. चारों जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. ऐसे में कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष के नेता अब सवाल उठा रहे हैं.

भागलपुर में आईपीएस अफसर और अन्य पुलिसकर्मियों के ऊपर बम से जानलेवा हमला किया गया. इस हमले में कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात भागलपुर जिले के कहलगांव की है.

तेजस्वी का यह ट्वीट बिहार के पिछले 24 घंटे के अंदर 26 से अधिक लोगों की हत्या होने की खबर आने के बाद हुई है. पिछले 24 घंटों में न केवल 27 लोगों की हत्या हुई है, बल्कि भागलपुर में एक आईपीएस समेत पुलिस के जवानों पर बम से हमला हुआ है.

Share This Article