NEWSPR DESK- तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए बिहार के मुखिया सीएम नीतीश कुमार को लिया आड़े हाथ तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए लिखा बिहार में जंगलराज वाले महाराजाओं और कथावाचकों का मंगलराज ही मंगलराज है.
इनसे अपराध पर सवाल मत पूछना नहीं तो यह चौधरी सदी के वासे के पन्ने पलट पलट बिहार वासियों को डराने – धमकाने लगेंगे.
विडंबना है गैर बिहारी भाजपाई भी यहां आकर जंगलराज की बदबूदार उल्टियां कर बिहार को बदनाम करते हैं यानी तेजस्वी ने ट्वीट कर साफ कर दिया कि सीएम नीतीश कुमार और भाजपाई 14वीं सदी की बात करते हैं लेकिन अपना युग का भी जंगलराज देख लीजिए किस तरीके से लूट हत्या डकैती अपहरण हो रही है आप लगाम नहीं लगा पा रहे हैं और भाजपाई भी यहां आकर जंगलराज की बदबूदार उल्टियां कर रही है यानी पूरी तरीके से बिहार सरकार फेल है.