पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव की तबियत हुई खराब , सांस लेने में तकलीफ, आवास के बाहर एम्बुलेंस तैनात

Patna Desk

NEWSPR /DESK : मंगलवार देर शाम बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और समस्तीपुर के हसनपुर सीट से विधायक राजद के तेज प्रताप यादव की तबीयत अचानक खराब हो गई l तेज प्रताप के करीबियों के अनुसार दोपहर तक वह बिल्कुल ठीक थे l उनकी तबीयत बिल्कुल सामान्य थी l लेकिन अचानक देर शाम उन्हें तेज बुखार हो गया l तेज प्रताप को सांस लेने में भी तकलीफ आने लगी l

 

आनन फानन में बुलाये गए चिकित्सक

 

सांस लेने में तकलीफ होने की समस्या के बाद तेज प्रताप की बिगड़ती हालत को देखकर उनके आवास पर तुरंत चिकित्सक को बुलाया गया l तेज प्रताप के आवास के बाहर एक एंबुलेंस को भी तैनात कर दिया गया l बताया जा रहा है कि तेज बुखार आने के कारण तेज प्रताप की हालत थोड़ी सी बिगड़ गई है l

 

मिलने पहुंचें तेजस्वी यादव

 

तेज प्रताप यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तुरंत अपने बड़े भाई से मिलने उनके पास पहुंचे l राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप की तबीयत खराब होने की खबर सुनते ही तेजस्वि अपने बड़े भाई के पास पहुंचे और उनका हालचाल जाना l बड़े भाई की तबीयत अचानक से ख़राब होने की सूचना मिलते ही छोटे भाई तेजस्वी आनन-फानन में उनसे मिलने पहुंचे l सूत्रों की माने तो इस वक़्त तेजस्वी अपने बड़े भाई के साथ मौजूद हैं l डॉक्टर तेजप्रताप का इलाज कर रहे हैं बताया जा रहा है कि तेजस्वी ने डॉक्टर से बातचीत की है l उनसे सलाह लिया है l फिलहाल डॉक्टरों ने कहा है कि स्थिति सामान्य है l

 

हाल ही में लिया था कोरोना का टीका

 

बताते चलें कि तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव दोनों भाइयों ने कुछ दिन पहले ही पटना स्थित मेदांता अस्पताल में जाकर कोरोना का वैक्सीनेशन करवाया था l दोनों भाइयों ने स्प्यूतनीक वी का टीका लिया था l हालांकि इस मसले पर नीतीश खेमे के नेताओं ने दोनों भाइयों पर जमकर निशाना साधा था l विरोधियों का कहना था कि दोनों भाइयों ने कोरोनावायरस वैक्सीन पर भरोसा ना जताते हुए रूसी टीका लगवाया है l

 

तेजस्वी ने किया था टीका टिप्पणी करने वालों पर पलटवार

 

टीका-टिप्‍पणी पर तेजस्वी ने कहा कि सभी वैक्सीन का काम कोरोना से सुरक्षा देना है l ऐसे में जिसे जो बोलना है बोले, उनका यही काम है l आपको बता दें कि कोरोना टीकाकरण के मानकों का पालन करते हुए दोनों भाई वैक्सीन लेने के बाद आधे घंटे तक राजधानी पटना कंकड़बाग स्थित जयप्रभा मेदांता अस्पताल में ही थे l जयप्रभा मेदांता अस्पताल के निदेशक डा. अरुण कुमार ने बताया था कि तेज प्रताप और तेजस्वी दोनों को एक महीने बाद रूस में बनी स्पूतनिक वी की दूसरी डोज दी जाएगी l

 

स्थापना दिवस पर जमकर बरसे थे तेज प्रताप यादव

 

5 जुलाई को राजद के 25 वें स्थापना दिवस पर तेज प्रताप यादव ने भी मंच से अपना भाषण दिया था l अपने संबोधन में माइक खराब होने पर तेज प्रताप ने कहा था कि मैं जब भी कुछ सच बोलने की कोशिश करता हूं तब यह माइक खराब हो जाता है l तेज प्रताप के भाषण पर लोगों ने जमकर तालियां भी बजाई थी l

 

टीकाकरण का हो सकता है साइड इफेक्ट

 

तेज प्रताप यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद से बिहार की राजनीति में माहौल अजीबोगरीब हो गया है l कुछ लोग यह भी कहते नजर आए कि कोरोना वैक्सीनेशन कराने के बाद तबीयत थोड़ी सी बिगड़ जाती है l आमतौर पर लोगों में यह देखा गया है कि टीकाकरण के बाद उनके हाथों में दर्द रहता है l लोगों को बुखार की शिकायतें होती हैं l थोड़ी तबीयत भी लोगों की बिगड़ती हुई देखी गई है l तेज प्रताप की बिगड़ती हुई तबीयत को देखकर लोगों ने वैक्सीन के साइड इफेक्ट का भी कयास लगाया है l

 

रिपोर्ट – वैभव 

Share This Article