कीचड़ मे अनियंत्रित होकर टेंपू पलटी, दो यात्री गंभीर रूप से घायल

Jyoti Sinha

भागलपुर पीरपैंती बाजार से रेलवे स्टेशन जाने वाली मुख्य सड़क पर बड़ा हादसा हो गया झीमझीम बारिश के कारण सड़क पर जमा कीचड़ से एक यात्री भरा टेंपू अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। दुर्घटना होते ही आसपास के राहगीर मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला हादसे में दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों की पहचान कटिहार के बकिया निवासी सुनीता देवी और रामदास मंडल के रूप में हुई है सुनीता देवी के सिर में गंभीर चोट आई, जबकि रामदास मंडल का बायां पैर टूट गया दोनों घायलों को तुरंत टेंपू चालक की मदद से पीरपैंती रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण सड़क पर जगह-जगह कीचड़ जमा हो गया है, जिससे वाहन फिसलने का खतरा बना हुआ है उन्होंने प्रशासन से सड़क की मरम्मत और जल निकासी की समुचित व्यवस्था की मांग की, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे टाले जा सकें।घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लेकिन राहगीरों और स्थानीय लोगों की तत्परता से घायलों को समय पर इलाज मिल सका इस हादसे ने एक बार फिर जर्जर सड़कों की समस्या को उजागर कर दिया है.

Share This Article