पटना से 10 जोड़ी विमानों का परिचालन रद्द, केवल 30 जोड़ी फ्लाइट ही चलेंगी

Patna Desk

कोरोना संक्रमण के कारण इस साल विमान यात्रियों की संख्या में काफी कमी आई है. यात्रियों की कमी झेल रही विमानन कंपनियां अपने विमानों को रद कर कम से कम संख्या में ऑपरेट कर रही है. यात्रियों की कमी को देखते हुए रविवार को भी दस जोड़ी विमानों का परिचालन रद कर दिया गया. दो-दो विमान के यात्रियों को एक विमान में एडजस्ट कर आपरेट किया जा रहा है.

पटना एयरपोर्ट से अब 44 जोड़ी विमान का परिचालन हुआ शुरू जाने टाइम टेबल » Patna News

विमानों की संचालन क्षमता 50 फीसद तय
यात्रियों की कमी को देखते हुए अब विमानन मंत्रालय ने जयप्रकाश नारायण पटना एयरपोर्ट से विमानों की संचालन क्षमता 50 फीसद तय कर दी है. इस क्षमता के आधार पर 30 जोड़ी ही विमानों का परिचालन संभव हो सकेगा. संभावना है कि एक जून से पटना एयरपोर्ट से मुंबई, दिल्ली, हैदाराबाद, कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद, बेंगलुरु समेत अन्य शहरों के लिए 30 जोड़ी ही विमान उड़ान भर सकेंगे. इसके लिए एयरपोर्ट ऑथरिटी की ओर से शीघ्र ही अस्थाई रूप से नया शिड्यूल जारी कर विमानों का परिचालन किया जाएगा.

Why Patna airport is a disaster waiting to happen

फिलहाल 48 जोड़ी विमानों का हो रहो परिचालन
सूत्रों की मानें तो पहले से पटना एयरपोर्ट से 80 फीसद क्षमता पर 48 जोड़ी विमानों का परिचालन किया जा रहा है. निजी विमानन कंपनियों के प्रतिनिधियों की मानें तो पिछले एक माह से काफी कम संख्या में यात्री यात्रा करने लगे हैं. पिछले दिनों तूफान के कारण 15 जोड़ी ही विमानों को पटना एयरपोर्ट से आपरेट किया गया था. ऐसे में क्षमता को 80 फीसद से कम कर 50 फीसद करने से विमानों की संख्या कम हो जाएगी. बाद में यात्रियों की मांग पर क्षमता में बढ़ोत्तरी की जा सकती है. अभी भी 22 से 25 जोड़ी ही विमानों का परिचालन हो रहा है. पटना एयरपोर्ट की क्षमता 60 जोड़ी विमानों के संचालन की है.

Share This Article