NEWSPR DESK PATNA- एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने पूर्णिया में पोर्टा केबिन आधारित टर्मिनल के निर्माण के लिए मंगलवार को टेंडर जारी किया है। इस कदम से क्षेत्रीय विमान सेवा को गति मिल सकती है, और सांसद पप्पू यादव ने इसे लेकर खुशी जताई है। एएआई ने पूर्णिया हवाईअड्डे पर अंतरिम टर्मिनल भवन के निर्माण के लिए चार महीने का समय निर्धारित किया है।
इस परियोजना का अनुमानित बजट 45.45 करोड़ रुपये है, जिसमें 24 महीने का दोष सुधार अवधि और तीन साल का रख-रखाव अनुबंध भी शामिल है। उम्मीद है कि यदि सबकुछ सही रहा तो जून माह से विमान सेवा शुरू हो जाएगी। भारत सरकार के ‘उड़ान’ योजना के तहत बिहार के दरभंगा के बाद पूर्णिया एयरपोर्ट को भी विकसित करने का निर्णय लिया गया है।
इस परियोजना के लिए बिहार सरकार ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को 52.18 एकड़ भूमि प्रदान की है। अब इस भूमि पर एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल का निर्माण भवन निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है, और इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इस निर्माण कार्य के लिए एएआई ने 4.73 करोड़ रुपये की राशि जारी की है।