News PR Live
आवाज जनता की

इस महिला स्टार टेनिस खिलाड़ी ने तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड, 12 महीने में कमाए 4 अरब रुपए

- Sponsored -

- Sponsored -

जापान की स्टार टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने कमाई के मामले में इतिहास रच दिया है. नाओमी ने पिछले 12 महीने में 50 मिलियन डॉलर (करीब 4 अरब रुपये) की कमाई की है. ओसाका की ये कमाई टेनिस कोर्ट के बाहर की है. वह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीट बन गई हैं.

Naomi Osaka brings awareness to athletes' mental health by declining press - SBNation.com

नाओमी ने 2020 के यूएस ओपन और 2021 के ऑस्ट्रेलियन ओपन पर कब्जा किया था. वह कुल 4 ग्रैंड स्लैम जीत चुकी हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ओपन के फाइनल में पेट्रा क्विटोवा को तो यूएस ओपन के खिताबी मुकाबले में विक्टोरिया अजारेंका को मात दी थी. नाओमी वर्ल्ड की नंबर 2 टेनिस खिलाड़ी हैं.

Naomi Osaka To Boycott Media At French Open "For Mental Health" | Tennis News

नाओमी ओसाका के खेल से प्रभावित होकर कई कंपनियां उनके साथ जुड़ी हैं. नाओमी के दो दर्जन ब्रांड के साथ करार हैं. वह Tag Heuer, Nike, Citizen Watch, Nissan जैसी कंपनियों के साथ जुड़ी हैं.

- Sponsored -

- Sponsored -

Naomi Osaka wins second US Open title with a comeback against Victoria Azarenka | Sports News,The Indian Express

बीते 12 महीनों में उन्होंने करीब 55.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 402 करोड़ भारतीय रुपये) कमाए. ये किसी भी महिला एथलीट की अब तक की सबसे ज्यादा सालाना कमाई है. नाओमी ने इसमें से 5.2 मिलियन की कमाई टूर्नामेंट जीतकर या उनमें हिस्सा लेकर कमाए और बाकी टेनिस कोर्ट से बाहर.

Naomi Osaka defeats Victoria Azarenka to win second US Open title | Tennis News | Sky Sports
नाओमी की बड़ी बहन मैरी ओसाका भी पेशेवर टेनिस खिलाड़ी हैं. दोनों ने विलियम्स बहनों को देखकर खेलना शुरू किया था. इस बीच, नाओमी ने ऐलान किया कि वह इस साल फ्रेंच ओपन में मीडिया से बातचीत नहीं करेंगी.

Serena Williams and Naomi Osaka combined net worth after investments in USA Women's Soccer

उन्होंने कहा, ‘मैंने अक्सर महसूस किया है कि लोगों को एथलीटों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए कोई सम्मान नहीं है और यह सच है.’ नाओमी ने कहा कि हम प्रेस के सामने बैठते हैं तो कई ऐसे सवाल ऐसे पूछते जाते हैं जो पहले भी कई बार पूछे जा चुके होते हैं. ऐसे प्रश्न हमारे मन में संदेह पैदा करते हैं और मैं अपने आप को उन लोगों के अधीन नहीं करने जी रही हूं जो मुझ पर संदेह करते हैं.’

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.