पटना में बाइक चोरी का आतंक, पुलिस ने 28 बाइक बरामद कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Patna Desk

पटना में बाइक चोरी की घटनाओं में तेजी से वृद्धि हो रही है, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं। इस पर काबू पाने के लिए पश्चिमी एसपी ने एक विशेष टीम का गठन किया और एक बड़ा अभियान चलाया, जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली। विगत दिनों में चलाए गए विशेष समकालीन अभियान के दौरान बिहटा और मनेर थाना क्षेत्र से कुल 27 चोरी की बाइक बरामद की गई हैं।पुलिस ने अभियान के दौरान कुल 28 चोरी की बाइक बरामद की और दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। छापेमारी में पुलिस को विभिन्न बाइक की चाबियां और कई मास्टर चाबियां भी मिली हैं।

पुलिस का कहना है कि चोरी की बाइक का इस्तेमाल शराब माफिया द्वारा किया जाता था। इसके अलावा, गैरेज में भी छापेमारी की गई, जहां बाइक के पार्ट्स बरामद हुए, और यह भी खुलासा हुआ कि गैराज मालिक चोरी की बाइक को मॉडलाइज कर बेचता था।दानापुर के एसडीपीओ 2 ने बताया कि यह गिरोह काफी समय से बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई। गिरफ्तार आरोपियों पर पटना के कई थानों में पहले से मामले दर्ज हैं। पुलिस अब इनके आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है और पूछताछ के आधार पर अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है।

Share This Article