NEWSPR डेस्क। बगहा में दो बेटियों के सामने कथित साधु ने धारदार हथियार से महिला का गला काट कर हत्या कर दिया था । इसके बाद गांव में साधु मोती लाल यादव के दहशत से ग्रामीण पूरी रात सो नहीं पा रहे हैं। मोती लाल यादव पूरे दिन गन्ने के खेत में छुपा रहता है लेकिन जैसे ही शाम होती है वह गांव की तरफ आ जाता है। इसे लेकर ग्रामीणों में काफी दहशत है। लाठी, डंडे व भला के सहारे पूरी रात ग्रामीण रातजगा कर पहरा दे रहे हैं।
9 और लोगों की हत्या करना चाहता है : कथित साधु का दहशत इतना है कि ग्रामीण शाम ढलते – ढलते ही खेतों से गांव की तरफ आ जा रहे हैं। महिलाएं खेत के तरफ जाना बंद कर दी हैं। हत्यारोपी का यह पहला मामला नहीं है । इसके पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। इसलिए लोगों को इससे काफी भय हो गया है। पड़ोस के गांव के लोगों से अपराधी ने गांव में कई दफा संदेशा भी भिजवा चुका है। अगल बगल के गांव वाले जो भी दिख रहे हैं उनसे चिल्ला चिल्ला के कह रहा है कि 9 लोगों की हत्या और करनी है। जिसकी सूचना गांव से लेकर थाने तक पहुंच चुकी है।
सिरफिरा आशिक, नरभक्षी और सनकी साधु : हत्यारे साधु को लोग कई नामों से लोग संबोधित कर रहे हैं। कोई उसे सिरफिरा आशिक तो कोई नरभक्षी साधु तो कोई तो कोई सनकी साधु के नाम रखा हुआ है। आरोपी साधु मोतीलाल इससे पहले घास काटने गांव में निकली एक महिला के साथ जबरदस्ती की कोशशि की थी और जब महिला के ससुर ने बचाने की कोशिश की थी तो आरोपी ने ससुर का नाक काट लिया था। इस आरोप में आरोपी एक साल तक जेल में भी रहा था।
एकतरफा प्यार में कर दी महिला की हत्या : बता देंकि आरोपीमोतीलाल साधु नाम का शख्स चौतरवा थाना क्षेत्र के गांव लक्ष्मीपुर गांव के एक महिला से एकतरफा प्यार करने लगा था।उस महिला के परिजन इसके लिए मोतीलाल को कई बार चेतावनी दे चुके थे पर मोतीलाल नहीं माना और नाराज होकर उस महिला की हत्या कर दी।। मृतक महिला के पांच बच्चे हैं।
पुलिस भी पकड़ने के लिये कर रही छापेमारी : वहीं इस मामले में चौतरवा थाना प्रभारी शंभू शरण गुप्ता ने बताया कि आरोपी के गांव में आने की सूचना मिल रही है।जिसको लेकर लोग दहशत में हैं।पुलिस सूचना के आधार पर छापेमारी कर रही है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।