NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना में चोरों का आतंक जारी है। ताजा मामला कदमकुआं थाना क्षेत्र के काजीपुर स्थित श्याम रुक्मणि निकुंज अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 101 का है। जहां चोरों ने लाखों की हीरे की अंगूठी ,सोने के जेवरात और कैश की चोरी कर पूरे घर को खंगाल दिया। मिली जानकारी के अनुसार चोरी की घटना बीते 20 जनवरी की है। जब फ्लैट के मालिक पंकज कुमार पटेल अपने गांव किसी कार्य से गये हुए थे। दूसरे दिन जब पंकज अपने फ्लैट में पहुंचे तो मेन डोर पर लगा कुंडी टूटा देखा। जिसे शातिर चोरों ने किसी तरह दरवाजे से अटका दिया था। दरवाजा खोल पंकज अंदर गए तो वहां का दृश्य देख चौक पड़े। बेड के दरवाजे की कुंडी भी टूटी थी। अलमारी में रखा सारा समान बेड पर बिखड़ा हुआ था।
वही पीड़ित पंकज ने बताया है कि चोरों ने लगभग 8 लाख के हीरे और सोने के जेवरात सहित अलमारी में कुछ दिन पूर्व बेचे हुए स्कॉर्पियों के 3 लाख 30 हजार कैश ले उड़े है । घटना के बाद पीड़ित आनन-फानन में कदमकुआं थाना पहुंच चोरी का मामला दर्ज कराया। पीड़ित पंकज की माने तो श्याम रुक्मणि निकुंज अपार्टमेंट में भारी लापरवाही है। जहां एक भी सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से न तो सीसीटीवी कैमरे लगे हैं न ही वहां मौजूद गार्ड अपार्टमेंट में आने जाने वाले लोगों की खोज खबर लेते है। ऐसे में किसी तरह की अनहोनी होने से परहेज नहीं किया जा सकता है। हालांकि शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गई है।
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट