बिहार में आतंक का खतरा, खुफिया अलर्ट के बाद 18 स्टेशन हाई अलर्ट पर!

Jyoti Sinha

बिहार में आतंक का साया मंडराने लगा है। खुफिया एजेंसियों से मिली ताज़ा जानकारी ने सुरक्षा तंत्र को हिला कर रख दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन खतरनाक आतंकी नेपाल की खुली सीमा से बिहार में दाखिल हुए हैं। इस अलर्ट के बाद पूर्वोत्तर भारत के गेटवे माने जाने वाले कटिहार रेल मंडल के 18 रेलवे स्टेशनों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

कटिहार में सुरक्षा बढ़ाई गई
खुफिया अलर्ट के बाद कटिहार रेलवे स्टेशन समेत सभी प्रमुख स्टेशनों पर सुरक्षा घेरा और मजबूत कर दिया गया है। पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवान लगातार सघन जांच कर रहे हैं। प्लेटफॉर्म, वेटिंग हॉल, ट्रेनों और स्टेशन परिसर में तलाशी अभियान तेज़ कर दिया गया है।

एसपी का बयान
कटिहार रेल एसपी हरिशंकर कुमार ने बताया कि अलर्ट के बाद सभी 18 स्टेशनों को सतर्क मोड पर रखा गया है। सीमावर्ती थानों को भी चौकसी बढ़ाने का आदेश दिया गया है। यात्रियों और ट्रेनों की पूरी तरह से जांच की जा रही है।

फिलहाल कोई संदिग्ध नहीं
अभी तक जांच के दौरान कोई संदिग्ध गतिविधि सामने नहीं आई है। बावजूद इसके, सुरक्षा एजेंसियों ने साफ कहा है कि किसी भी खतरे को हल्के में नहीं लिया जाएगा। सीमावर्ती जिलों से होकर आने-जाने वाली ट्रेनों की लगातार जांच हो रही है और यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है।

नेपाल सीमा बनी चुनौती
विशेषज्ञ मानते हैं कि नेपाल की खुली सीमा लंबे समय से आतंकी संगठनों के लिए चुनौती बनी हुई है। जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों की संभावित घुसपैठ ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि बिहार और पूर्वोत्तर भारत आतंकियों के लिए आसान रूट साबित हो सकता है।

Share This Article