बिहार: ठेकेदार की गोली मारकर सरेआम हत्या, नाराज परिजनों ने किसा सड़क जाम

Patna Desk

NEWSPR डेस्क।  मोतिहारी में सरेआम एक ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना नगर थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा कि बाइक से आए अपराधियों ने ठेकेदार पर गोली बरसा दी।

आज दिनदहाडे अपराधियों ने एक युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दिया है। हत्या मोतिहारी नगर के अतिव्यस्त मार्ग गायत्री मंदिर के पीछे गायत्री नगर मुहल्ला जाने वाली सडक पहले छठ घाट के समीप हुई है। मोटरसाईकिल से जा रहे युवक को अपराधियों ने गोलियों से भूनकर अपराधी आराम से निकल गए। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मोतिहारी सदर अस्पताल के सामने आगजनी कर सडक को जामकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे बाजी किया है।

कोटवा थाना के बाबू टोला के पूर्व मुखिया नरेन्द्र सिंह का परिवार मोतिहारी के अगरवा मुहल्ला में रहता है। जहां उनके बडे पुत्र कुणाल सिंह ठीकेदारी किया करते है। इसी दौरान आज मोतिहारी घर से मीना बाजार जाने के क्रम में कुणाल सिंह की हत्या गोलियों से भून कर गायत्री मंदिर के निकट कर दिया गया है। इसके पूर्व 16 अप्रैल 2005 में कोटवा बाजार से घर बाबू टोला जाने के क्रम में तत्कालीन मुखिया नरेन्द्र सिंह और सबसे छोटे पुत्र गुंजन सिंह की हत्या अपराधियों ने कर दिया था।

बताया जा रहा कि कोटवा पंचायत में वर्चश्व को लेकर तत्कालीन मुखिया नरेन्द्र सिंह की हत्या कर दी गयी थी,जिसके बाद से उनका परिवार मोतिहारी के अगरवा मुहल्ला में रहता था। आज हुए कुणाल की हत्या के पीछे के कारणों को स्पष्ट जानकारी नहीं हो सकी है। हत्या के तीन घन्टे बाद भी पुलिस के नहीं पहूंचने का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल के सामने सडक को आगजनी कर जाम कर दिया।

पुलिस के घन्टों मस्सकत के बाद जाम समाप्त हो सका है। इस बीच स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता रविरंजन उर्फ नेता ने बताया कि कुणाल की शादी दो साल पहले ही हुई थी,जो पेशे से ठीकेदारी किया करता था। आज नगर के अगरवा स्थित घर से मीना बाजार जाने के दौरान अपराधियों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दिया है। उन्होंने बताया कि घटना के कारणों की जानकारी नहीं हो सकी है। वहीं मृत कुणाल सिंह के चाचा राजेश सिंह ने बताया कि कुणाल की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। हत्या क्यों हुई है इसकी जानकारी नहीं है।

आगजनी कर सडक जामकर रहे लोगों को पुलिस के वरीय अधिकारियों ने पहूंचकर शान्त कराया है। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरुण कुमार गुप्ता ने कहा कि हत्या के कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है। लेकिन आपसी विवाद ही हत्या का कारण है। उन्होंने कहा कि टेक्निकल टीम अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। जिनका शीघ्र ही उद्भेदन किया जायेगा। मोतिहारी में बढते अपराध के सवाल पर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता ने कहा कि आपसी विवाद में हत्याएं हो रही। है,लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों का उद्भेदन किया है और उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय से सजा दिलाने में समुचित कदम उठाया है। आज हुए हत्या की भी डीएसपी ने शीग्र उद्भेदन करने और अपराधियों की गिरफ्तारी करने की बात कही।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article