NEWSPR डेस्क। पटना कोतवाली थाना पुलिस ने चो’री की मोटरसाइकिल से मोबाइल फोन झपटने वाले तीन कुख्यात बद’माशों को गिर’फ्तार किया है। आरो’पित झपटे गए मोबाइल का लाक तोड़कर उसके पेटीएम से लाखों की खरीददारी भी कर लेते थे। उनकी पहचान कुमार अमन, कुणाल कुमार और राहुल कुमार के रूप में हुई है।
आरो’पित सचिवालय व पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में दर्जन भर वा’रदात कर चुके हैं। पुलिस ने उनके पास से झप’टे गए तीन मोबाइल फोन, एक चो’री की मोटरसाइकिल और आठ ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है।
कोतवाली थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस को इलाके में मोबाइल झ’पटमारों की सक्रियता का पता चला था। जिसके बाद पुलिस की टीम ने हार्डिंग पार्क के समीप से तीनों आरो’पितों को ध’र द’बोचा। तलाशी में उनके पास से झपटे गए मोबाइल फोन और मादक पदार्थ मिला।
छानबीन में पता चला कि आरोपित पकड़े जाने के डर से चोरी की मोटरसाइकिल से वारदात करते थे। कई वारदात के बाद वे मोटरसाइकिल अन्य को बेच देते थे। बरा’मद मोटरसाइकिल बदमाशों ने पत्रकार नगर क्षेत्र से चुराई थी। अमन नाम का आरो’पित पटना के एक प्रतिष्ठित स्कूल से पढ़ा है। पूछताछ में आरो’पितों ने बताया कि वे ड्रग्स के आदि हैं और न’शा के लिए वा’रदात करते थे।