जवानी के दिनों में बच्चे का अपहरण करने वाला आरोपी, 23 साल बाद बुढ़ापे में गिरफ्तार

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। पटना बिहार के नालंदा का निवासी एक 60 साल का व्यक्ति 23 साल पहले हुए एक बच्चे के अपहरण के मामले में गिरफ्तार हुआ है। यह वारदात गुजरात के सूरत में हुई थी, जबकि आरोपी की गिरफ्तारी तमिलनाडु के सेलम में हुई। सूरत डिटेक्शन ऑफ क्राइम ब्रांच (डीसीबी) पुलिस ने 60 साल के कृष्णा केवट को सेलम में गिरफ्तार कर लिया है। जब केवट ने अपने अन्य साथियों के साथ यह वारदात की थी तब वह 37 साल का था। अब वह 60 साल का वृद्ध हो चुका है।

दिसंबर 2002 में सूरत के एक बिजनेसमैन दिनेश साहू के ढाई साल के बेटे का अपहरण किया गया था और फिरौती की मांग की गई थी। पुलिस के मुताबिक दिनेश साहू के ड्राइवर अनिल केवट ने अनवर हुसैन, मोहम्मद अज्जू और कृष्णा केवट के साथ मिलकर बच्चे का अपहरण किया था। आरोपियों ने व्यवसायी से 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। उन्होंने मांग पूरी नहीं करने पर बच्चे को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी थी।

पुलिस ने व्यवसायी के बच्चे को पटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 7 से बचाया और तीन आरोपियों अनिल केवट, अनवर हुसैन और मोहम्मद अज्जू को गिरफ्तार कर लिया। तीसरा आरोपी बिहार के नालंदा का रहने वाला कृष्णा केवट फरार होने में सफल हो गया। उसके गिरफ्तार किए गए तीन साथियों को बाद में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। पुलिस कृष्णा केवट को 23 साल से तलाश रही थी।

क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी के अनुसार, “हमें सूचना मिली थी कि कृष्णा सेलम में छिपा हुआ है। वेरिफिकेशन के बाद हमें पता चला कि वह सेलम शहर के पास एलाम्पिल्लई कस्बे में एक जरी यूनिट में काम कर रहा है। हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आगे की जांच के लिए सूरत पुलिस को सौंप दिया है।”

Share This Article