विधानसभा चुनाव जो लेकर प्रतियाशियों की गतिविधि तेज ,कांग्रेस कर रही है चलो पंचायत चलो वार्ड कार्यक्रम

Patna Desk

भागलपुर विधानसभा चुनाव नजदीक है जिसको लेकर प्रत्यासी अपने अपने क्षेत्रों मे अपनी गतिविधि तेज कर दी है कहलगावं के जानिडीह मे युवा कांग्रेस की तरफ से देर रात मे चलो पंचायत चलो वार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गय इस कार्यक्रम का उद्देश्य कांग्रेस की नीति को जन जन तक पहुँचाना है साथ ही महागठबंधन सरकार बनने के बाद माई बहन मान योजना से लोग कैसे और कितना फायदा ले सकेंगे इस विषय पर चर्चा की गई कांग्रेस नेता संजय राणा, अमित आनंद ने बताया की भागलपुर जिले मे विक्रमशीला पुल से लेकर ntpc तक कांग्रेस की देन है कांग्रेस के बाद आज तक एक सुई की फैक्टरी तक भागलपुर मे नही लगी है.

इस दौरान कांग्रेस नेता अमित आनंद यादव ने कहलगावं के भावी उम्मीदवार प्रवीण सिंह कुशवाहा के समर्थन मे बोलते हुए कहा की प्रवीण सिंह को एक मौका दिया जाय .इस कार्यक्रम मे युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संजय राणा, युवा कांग्रेस नेता अमित आनंद यादव युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रशांत बनर्जी समेत जानिडीह गांव के भारी संख्या मे लोग शामिल शामिल थे.

Share This Article