आयुर्वेद और एलोपैथिक की जंग हुई तेज, बाबा रामदेव के गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज मनाएंगे काला दिवस

Patna Desk

Patna Desk: डॉक्टरों को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव के बयान पर घमासान थमता नजर नहीं आ रहा. हर नए दिन के साथ बाबा रामदेव की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में उत्तराखंड के निजी और सरकारी चिकित्सक बाबा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एक जून यानी आज काला दिवस मनाएंगे. इस दौरान वो काली पट्टी बांधकर काम करेंगे. सरकारी एवं निजी मेडिकल कालेजों के छात्र भी इस आंदोलन में शामिल होंगे.

ima private doctor government medicos wear black ribbon on june 01 demand  baba ramdev arrest ayurveda allopathy issue - बाबा रामदेव की गिरफ्तारी के  लिए प्राइवेट के बाद अब सरकारी डॉक्टर्स भी

कोरोना के वैक्सीनेशन और एलोपैथी को लेकर दिए गए बाबा रामदेव के बयान से नाराज संगठन ने उनके खिलाफ कारवाई न होने की दशा में विरोध तेज करने का ऐलान किया है. इधर, प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संघ ने स्वास्थ्य कर्मियों से पतंजलि के सभी उत्पादों के बहिष्कार और अपने नाते-रिश्तेदारों को भी इस ओर प्रेरित करने की अपील की है. इसके अलावा झारखंड और गुजरात में भी डाक्टर बाबा के खिलाफ एकजुट होने लगे हैं.

found ramdev baba's daughter baba shocked to see her

बता दें कि बाबा रामदेव के खिलाफ आइएमए की उत्तराखंड शाखा पहले ही एक हजार करोड़ की मानहानि का नोटिस भेज चुकी है. वहीं, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की भी मांग की जा रही है. वहीं, अब रेजिडेंट डाक्टरों के सबसे बड़े संगठन फेडरेशन आफ रेजिडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन इंडिया (फोर्डा) ने एक जून (आज) को काला दिवस मनाने का एलान किया है.

रामदेव के विरोध में आज 'काला दिवस' मनाएंगे रेसिडेंट डॉक्टर्स, बोले- मरीजों  को नहीं होगी परेशानी - Resident doctors black day ramdev statement on  allopathy protest aiims delhi ...

आइएमए के प्रदेश महासचिव डा. अजय खन्ना ने कहा कि मेडिकल कालेजों के छात्र और रेजिडेंट डाक्टर इस आंदोलन में शामिल हैं. डा. खन्ना के अनुसार, सरकार की शह पर बाबा रामदेव लगातार चिकित्सकों का अपमान कर रहे हैं.

आइएमए रांची की ओर से सोमवार को कहा गया कि वह बाबा रामदेव को लीगल नोटिस भेजेगी. वहीं, गुजरात में भी डाक्टरों का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रमुख संगठनों ने सोमवार को अहमदाबाद पुलिस से योग गुरु के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की.

वहीं, योगगुरु बाबा रामदेव का कहना है कि हमारा अभियान एलोपैथी या एलोपैथिक चिकित्सकों के खिलाफ नहीं है. हमारा अभियान उन ड्रग माफियाओं के खिलाफ है, जो दो रुपये की दवा को दो हजार रुपये की बेचते हैं. ड्रग माफिया के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा. आयुर्वेद को उपेक्षित और अपमानित करने के किसी भी प्रयास को सहन नहीं किया जाएगा.

Share This Article