कभी बिहार भाजपा के सबसे बड़े नेता रहे सुशील मोदी के लिए आज बीजेपी का दरवाजा तक नही खुला

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। पटना कभी बिहार भाजपा के सबसे बड़े नेता रहे सुशील मोदी के लिए आज बीजेपी का दरवाजा तक नही खुला. अटल जी के जयंती समारोह में भाग लेने पहुंचे सुशील मोदी को बीजेपी मुख्यालय का दरवाजा बंद मिला। थोड़ा इंतजार करने के बाद जब गेट नही खुला तो सुशील मोदी को पैदल ही पार्टी कार्यालय के अंदर दाखिल होना पड़ा।

एक समय था जब सुशील मोदी के पार्टी कार्यालय पहुंचने की सूचना घंटों पहले पार्टी के पदाधिकारियों को हो जाती थीऔर तमाम पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी से लेकर कार्यकर्ता और कर्मचारी तक गेट खोल कर उनके स्वागत के लिए खड़े रहते थे.

लेकिन अब समय बदल गया है सुशील मोदी के हाथ में बिहार बीजेपी का निजाम नहीं रहा. उन्हें पैदल ही पार्टी कार्यालय के अंदर जाना पड़ा।वही पार्टी के पदाधिकारियों का कहना है गेट की चाबी नहीं मिलने के कारण गेट खोलने में थोड़ा विलंब हुआ मोदी जी आज भी बिहार के सर्वमान्य नेता है।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article