NEWSPR डेस्क। पटना नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर बिष्णु मंदिर के पास एक फैक्ट्री की पानी टंकी से पिकअप चालक का शव बरामद हुआ है। शव मिलने के बाद इलाके के लोगों में काफी आक्रोश है। अपराध की बढ़ती घटनाओं से लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति नाराजगी है। शव बरामदगी की घटना के बाद लोगों का आक्रोश इतना बढ़ गया कि लोगों ने वहां घटना की छानबीन करने पहुंची पुलिस को भी खदेड़ दिया।
आक्रोशित लोगों ने वहां खड़ी एक बाइक को भी आग के हवाले कर दिया। स्थानीय लोगों के गुस्से को शांत करने के लिए कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने पानी टंकी से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराने के लिए उसे अपने कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि नदी थाना क्षेत्र का महौल पिछले कई दिनों से बिगड़ा हुआ है।
इधर, बाढ़ के भदौर से भी अपराध की घटना की खबर आ रही है। आपसी विवाद में एक युवक को गोली मारी गई है। युवक को गंभीर अवस्था में पटना रेफर कर दिया गया है।