इतने दिनों तक घर में छुपा रखा था शव, पुलिस के आने पर खुला राज, जाने क्या है मामला

Sanjeev Shrivastava


पंकज मिश्र, जामताड़ा
जामताड़ा: जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के चरकापानी गांव में एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। घर में शव के साथ तीन दिनों से परिजन रह रहे थे। मौत की जानकारी परिवार वालों ने किसी को नहीं दी। जब शव से दुर्गंध आने लगी, तो पड़ोसियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया। इस दौरान पुलिस ने मृतक के बेटे को हिरासत में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 55 वर्षीय जीतन टुडू का शव तीन दिनों से घर में पड़ा हुआ था। घर वाले इस मामले को पूरी तरह से छुपा कर रखे हुए थे। तीन दिन बाद शव से जब दुर्गंध फैलने लगी तो पड़ोस के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। नारायणपुर थाना के सबइंस्पेक्टर जयप्रकाश एक्का ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गांव में कई तरह की बातें भी सामने आ रही हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि चार दिन पहले जीतन की पत्नी, बहू और बेटे के साथ लड़ाई- झगड़ा हुआ था। इसी क्रम में उसकी हत्या घरवालों ने कर दी और शव को छुपाने की नियत से घर में रख दिया। हालांकि, इस मामले में किसी ने भी थाना में लिखित आवेदन नहीं दिया है। वहीं मृतक के बेटे को हिरासत में लेकर पुलिस इस मामले के सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। पुलिस का अनुसंधान पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे बढ़ने की स्थिति में है। वहीं, ग्रामीणों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने जीतन के बेटे को थाना लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

Share This Article