NEWSPR डेस्क। बिहार सरकार ने करोना संक्रमण के विस्तार को को देखते हुए फिलहाल शादी समारोह में 50 लोगों को शामिल होने तथा करोना गाइडलाइन के तहत संबंधित सभी तरह के सतर्कता का पालन करवाने का दिशा-निर्देश जारी किया है। इससे पहले 100 और उससे भी पहले 200 लोगों की अनुमति थी। अक्सरहां शादी समारोह में नियम की धज्जीयां उड़ाई जाती है।
वहीं तेघरा अनुमंडलीय बाजार के जाने-माने व्यवसायिक गिरधारी सुल्तानिया के पुत्र कीर्तिकेश और ज्योति कुमारी की शादी एक अनोखी और यादगार शादी हुई। जिस शादी में सरकार द्वारा निर्धारित सभी नियमों का पालन किया गया और इतना ही नहीं वर- वधु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक दूसरे को डंडे के सहारे माला पहनाकर इस शादी को यादगार तो बनाया ही।
साथ ही लोगों को जागरूक होने का संदेश भी दिया। यह अनूठी पूर्ण शादी की बाजार सहित पूरे तेघरा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।