NEWSPR डेस्क। भागलपुर के शाहकुंड थाना क्षेत्र के मिल्की गांव में छेड़खानी का आरोप लगाकर युवक को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला, देर रात मिल्की स्थित पंचायत सरकार भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था,
तभी छेड़खानी का आरोप लगाते हुए कुछ लोगों ने 35 वर्षीय फागो मंडल को पकड़कर एक कमरे में बंद कर दिया ,कमरे में बंद करने के बाद युवक को ग्रामीणों ने हाथ-पैर बांधकर जोरदार पिटाई कर दी, जिससे फागो मंडल की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, मृतक मिल्की गांव का ही रहने वाला था , वहीं मृतक के परिजनों ने फागो मंडल को मानसिक रूप से कमजोर बताते हुए, जानबूझकर हत्या अनिल मंडल, गौतम मंडल और उनके परिजनों के द्वारा किए जाने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया है, वहीं मृतक की मां माया देवी के बयान पर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है, पुलिस ने जल्द ही आरोपितों कि गिरफ्तारी की बात कही है।
भागलपुर में भीड़ का क्रूर चेहरा, छेड़खानी के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या
