NEWSPR डेस्क : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने मैट्रिक परीक्षा 2026 को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। बोर्ड द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, प्रायोगिक परीक्षा 20 जनवरी से 22 जनवरी तक आयोजित की जाएगी, जबकि सैद्धांतिक परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी के बीच होगी।
इसी क्रम में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा में कुल 15 लाख 12 हजार 963 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें 7 लाख 85 हजार 829 छात्राएं और 7 लाख 27 हजार 134 छात्र परीक्षा देंगे। परीक्षा को शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त कराने के लिए बोर्ड एवं जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।
बोर्ड ने सभी परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे समय से पहले अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें।