मीठापुर सब्जी मंडी के सब्जी विक्रेताओं पर चला नगर निगम का बुलडोजर, करोड़ों की सब्जी को नगर निगम के लोग उठाकर ले गए

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना सरकार हमारी समस्याओं को सुने, हमें जगह आवंटित करें, हम सरकार को हर तरफ से टैक्स देते हैं, सब कुछ करते हैं, सरकार अगर एक्स्ट्रा टैक्स भी लेना चाहे तो हम देने के लिए तैयार हैं, पर यूं हम गरीब सब्जी वालों को परेशान ना करें, यह कहना है- मीठापुर सब्जी विक्रेताओं का जिनके आज करोड़ों की सब्जी को नगर निगम के लोग उठाकर ले गए। मीठापुर सब्जी मंडी में अवैध तरीके से सड़कों पर लगाए गए सब्जी मंडी पर आज नगर निगम का जबरदस्त बुलडोजर चला और गाड़ियां भर भर कर सब्जी जप्त की गई।

सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि पटना जिलाधिकारी ने 70 फीट पर जो जगह सब्जी बेचने के लिए आवंटित किया है, वह जगह काफी छोटी है। जबकि सब्जी विक्रेताओं की संख्या लगभग 400 के ऊपर है। और अगर 70 फीट की बात की जाए तो वहां महज 40 से 45 सब्जी विक्रेता ही जगह पा सकते हैं, बाकी सब्जी विक्रेता वहां भी जगह ना मिलने की वजह से सड़कों पर सब्जी बेचना पड़ेगा, जिसके कारण वहां भी जाम लगेगा और प्रशासन जबरदस्ती हम सभी लोगों का सब्जी उठाकर ले जाएंगे।

आक्रोशित सब्जी विक्रेताओं का आक्रोश आज उस वक्त फुटकर बाहर आ गया, जिस वक्त मीठापुर सब्जी मंडी में नगर निगम के द्वारा जबरदस्त कार्रवाई करते हुए लगभग करोड़ों रुपए के सब्जी को जप्त किया । सब्जी विक्रेताओं ने पटना जिला अधिकारी से गुहार लगाते हुए कहा कि हम लोगों को अभिलंब दूसरी जगह मुहैया कराई जाए जहां हम सभी सब्जी विक्रेता आराम से अपने व्यापार को कर सकें, और इसके लिए हम सभी लोग सरकार को हर तरह का टैक्स देने के लिए तैयार है।

जिलाधिकारी से लेकर तेजस्वी यादव तक गुहार लगा चुके सब्जी विक्रेताओं ने कहा कि मीठापुर सब्जी मंडी एकमात्र ऐसा सब्जी मंडी है , जहां से पूरे पटना के साथ-साथ पूरे बिहार में सब्जी का व्यापार किया जाता है। उन्होंने कहा कि अगर हम लोगों की मांग को अभिलंब नहीं माना गया तो आने वाले दिनों में हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल कर देंगे और इसकी सारी जिम्मेदारी पटना जिला अधिकारी की होगी। ।

Share This Article