पटना पुलिस ने मंगलवार को बीजेपी ऑफिस के बाहर खड़ी गाड़ियों के चालान काटे। ये गाड़ियां नो पार्किंग जोन में खड़ीं थीं। इसमें कई विधायक और मंत्रियों की गाड़ियां भी थीं। मंगलवार शाम भाजपा कार्यालय में विधानमंडल दल की बैठक बुलाई गई थी। इसमें भाजपा के विधायक और MLC जुटे थे। उनकी गाड़ी वीरचंद पटेल पथ के मुख्य सड़क पर पार्क रहने के कारण जाम जैसी स्थिति बन गई थी।जाम को हटाने के लिए ट्रैफिक पुलिस के जवान पहुंचे तो बीजेपी के लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की।
ट्रैफिक पुलिस के जवान गाड़ियों को हटाने के लिए लगातार कोशिश करते रहे बहुत मुश्किल से कुछ गाड़ियां वहां से हटीं। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के कारण गाड़ियों की तस्वीरें ली गईं और उनका चालान काटा गया।ट्रैफिक पुलिस के SI अभिनव कुमार ने कहा कि ‘हमें आदेश मिला कि भाजपा कार्यालय के पास बहुत सारी गाड़ियां नो पार्किंग में लगी हुई हैं। सड़क पर ट्रिपल लाइन पार्किंग बनाई गई थी, जिसके कारण यातायात बाधित हो रहा था। आम आदमी परेशान थे। लोगों ने ट्रैफिक कंट्रोल को इसकी शिकायत की थी। इसके बाद हम मौके पर पहुंचे।
RJD विधायकों का भी कटा था चालान-पिछले महीने राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय में चल रहे कार्यक्रम के दौरान भी बड़ी संख्या में राजद के विधायकों का गाड़ियों का चालान काटा गया था। राजद के विधायकों के द्वारा वीरचंद पटेल पथ के मुख्य सड़क पर गाड़ियां लगाने के कारण जाम की स्थिति बन गई थी।इसके बाद ट्रैफिक SP अपराजित लोहान ने कार्रवाई करते हुए चालान काटने का आदेश जारी किया था। पटना के नए ट्रैफिक SP अपराजिता लोहान लगातार ट्रैफिक को लेकर मुहिम चलाए हुए हैं और राजधानी को जाम से छुटकारा दिलाने के लिए कार्रवाई कर रहे हैं।