भागलपुर: रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बचा गंगा सर्वे टीम का चॉपर, लैंडिंग के दौरान सामने आया बाइक सवार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में गंगा का सर्वे करने आई टीम का चॉपर दर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गया। दरअसल, नमामि गंगे परियोजना के तहत हवाई अड्डा परिसर से गंगा का सर्वे करने के लिए दो विमान हर रोज उड़ान भर रही है। इसी दौरान बुधवार को टीम का चॉपर हवाई अड्डा मैदान के रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गया। चॉपर लैंड कर ही रहा था, लेकिन रनवे पर एक बाइक सवार गाड़ी चलाता हुआ निकल गया। रनवे से 50 मीटर ऊपर रहे चॉपर को दोबारा टेकऑफ करना पड़ा। रनवे पर कुछ देर बाद पुलिस टीम में शामिल कुछ लोगों ने आनन-फानन में बाइक सवार को वहां से हटाया।

सर्वे ऑफिसर रघुराम वर्मा ने बताया कि रनवे पर मवेशियों और दोपहिया वाहनों की वजह से विमान उतारने में काफी परेशानियां हो रही हैं। इसके लिए प्रशासन, फायर ब्रिगेड ,सिविल सर्जन को भी जानकारी दी गई है लेकिन उन लोगों की ओर से ठोस व्यवस्था नहीं की जा सकी है। इसलिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर भागलपुर निवासी दीपक रंजन ने तिलकामांझी थाना में एक आवेदन भी दिया है।  अभी भी प्रशासन सचेत नहीं हुई तो कभी भी इस रनवे पर बड़ा हादसा हो सकता है।

भागलपुर से श्यामानंद की रिपोर्ट

Share This Article