NEWS PR डेस्क : शहर समेत राज्य के कई हिस्से इन दिनों घने कोहरे की चपेट में हैं। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि बिहार के 19 जिलों में कोहरे का असर बना रहेगा। इसके साथ ही आने वाले दो से तीन दिनों के भीतर बारिश की भी संभावना जताई गई है।
राजधानी पटना में सुबह से ही धूप निकलने से लोगों को कुछ हद तक राहत जरूर मिल रही है, लेकिन शाम ढलते ही ठंड में इजाफा हो जाता है। कनकनी बढ़ने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है और लोगों की परेशानियां लगातार बढ़ती दिख रही हैं।इसे देखते हुए
मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी।