NEWSPR डेस्क। पटना पिछले 4 दिनों से लापता युवक का कोई सुराग तो नहीं मिला पर लापता युवक का कपड़ा बोरे में बंद पास के नाले से बरामद किया गया है। यह पूरा मामला फुलवारी शरीफ थाना अंतर्गत चितकोहरा बाजार के बस्ती का है. जहां के रहने वाले सूरज कुमार उम्र लगभग 22 वर्ष पिछले 4 दिनों से लापता है। परिवार वालों का कहना है कि सूरज बीते शुक्रवार को रात्रि करीब 8:00 बजे लाल रंग की होंडा स्कूटी संख्या BR01DW 7857 लेकर अपने घर से निकला था। रास्ते में उसके दोस्त लोग मिले तब उसने अपने दोस्तों को बताया कि हम कुरकुरी गांव रेखा देवी के घर जा रहे हैं और 9:30 बजे तक वापस आ जाएंगे।
उस दिन जाने के बाद से ही सूरज कुमार लापता है। इधर परिवार के लोगों ने जब रेखा देवी से पूछताछ की तब रेखा देवी ने पूरे मामले में अनभिज्ञता जताई। पूरा मामला इधर परिवार के लोगों के द्वारा फुलवारी शरीफ थाना में मामले को दर्ज करवाया गया है और जिसके बाद से ही कुरकुरी निवासी रेखा देवी अपने घर पर ताला लगाकर पूरे परिवार के साथ लापता हो गई है. इधर सूरज कुमार के परिवार वालों का साफ कहना है कि रेखा देवी ने ही उनके पुत्र को कहीं गायब कर दिया है।
इधर रेखा देवी के घर के पास के नाले से सूरज कुमार का कपड़ा बंद बोरे में बरामद किया गया है। इस पूरे मामले को लेकर चितकोहरा बस्ती में लोगों के बीच काफी आक्रोश देखा जा रहा है। इधर गायब सूरज के परिवार वालों ने बताया कि जिस दिन सूरज घर से लापता हुआ है उस दिन उसके पास लगभग 30 से 40 हजार रुपये भी थे। परिवार लोग आशंका जता रहे हैं कि उनके बच्चे के साथ कोई अनहोनी घटना ना घटित हो फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट चुकी है।