NEWSPR डेस्क। पटना पहाड़ी क्षेत्रो में हो रही भारी बर्फबाड़ी का असर अब मैदानी क्षेत्रों भी दिखने लगी हैं. इसके साथ ही बिहार में ठंड और शीतलहर का कहर लगातार जारी है. सोमवार को राज्य के लगभग सभी हिस्सों में कोहरे और धुंध का कहर लोगों को देखने को मिल रही है. कोहरे और धुंध के साथ-साथ शीतलहर के कारण लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास हो रहा है.
इसके साथ ही बिहार के कई जिलों में भी ठंड ने लोगो को जिन मुस्कील कर दिया हैं, और तेज बर्फीली हवा चलने और कनकनी के कारण लोग किसी भी तरह ठंड से बचने की जद्दोजहद में जुटे हुए हैं. साथ ही मोकामा के ग्रामीण औऱ शहरी इलाकों में घने कोहरे के वजह से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गई है। घने कोहरे की वजह से सड़कों पर वाहनों की परिचालन भी बाधित हो रही हैं, और कोहरे और सर्दी के सितम से लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है। साथ ही इस ठंड की वजह से सर्वाधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है. इसके साथ ही ठंड का सितम पटना, आरा, बक्सर समेत अन्य इलाकों में भी देखनें को मिल रही हैं.
कल हो सकता हैं रेड अलर्ट जारी :
आपको बतादें की मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 22 दिसम्बर की सुबह तक ठंड का कहर जारी रहेगा और आगे तापमान में अगर और भी गिरावट होती है तो रेड अलर्ट जारी हो सकता है.
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…