मोकामा में मोर पंचायत का हाल, नली-गली योजना पूरी तरह से फेल, लोगों को फजीहतों का करना पड़ रहा सामना

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोकामा प्रखंड की मोर पश्चिमी पंचायत में गली-नली योजना पूरी तरह फेल है। इस पंचायत के वार्ड नंबर-9 में जाने के लिए ग्रामीणों को भारी मुसीबतें झेलनी पड़ रही है। हालात इस कदर बदतर हो गयी है कि ग्रामीणों को कीचड़ में घुस कर मुकाम तक जाना पड़ता है। खास कर बारिश के दिनों में तो लोगों की फजीहतें और भी बढ़ जाती है। दूसरा रास्ता नहीं होने के कारण लोगों को उसी रास्ते से आवाजाही करना भी मजबूरी है। महिलाओं को भी खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बावजदू इसके सरकारी योजनाओं का लाभ आमलोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है। नली और गली निर्माण के लिये ग्रामीण अक्सर गुहार लगाते हैं, पर नतीजा सीफर ही रहा जाता है।

Share This Article