गया के तेतरिया ग्राम में लोगों का हाल बदहाल, टेंडर के आश्वासन पर टूटती लोगों की आश

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गया ज़िला के अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र जो पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का क्षेत्र इमामगंज प्रखंड के ग्राम सिद्धपुर व झिकटिया पंचायत के बॉर्डर पर ग्राम तेतरिया वाया, कसियाडीह, एकम्बा, बागेबार, कन्ड़गढ़ होते कोठी और नारायणपुर को जाने वाली वर्षों से सड़क है बदहाल।

स्थानिय ग्रामीण रंजीत यादव, रामचंदर यादव, पवन कुमार और रामाशीष भारती के अलावे अन्य ग्रामीणों ने बताया के आज़ादी के बाद करीब 1 बार सड़क का निर्माण हुआ है। उसके बाद आजतक सड़क निर्माण नही हुई जिसके लिए स्थानिय ग्रामीणों ने बताया की शिक्षा से लेकर लड़की की शादी भी प्रभावित हो रही है।

सड़क के कारण अच्छा रिश्ता नही हो पाता है, आम जीवन बदहाल है। साथ ही स्थानिय लोगों ने बताया कि हमलोगों को स्थानिय विधायक, एमपी द्वारा प्रलोभन दिया जाता है, कि सड़क टेंडर में चली गई है। लेकिन समय की लंबी अवधि देखते हुए,जनता की आश टूटती नज़र आ रही है। इसलिए आक्रोशित स्थानिय जनता ने बताया कि अगर सड़क का शीघ्र निर्माण नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन करने पर हम बेबस हो जाएंगे।

Share This Article