मानदेय नहीं मिलने पर रसोइया संघ ने दिया धरना, मांगे पूरी नहीं होने पर दी चेतावनी

Sanjeev Shrivastava


नरकटियागंज, चंदन गोयल
नरकटियागंज: बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ ने शनिवार को बीआरसी के समक्ष अपनी मांगों को लेकर धरना दिया। इन रसोइयों ने पूर्व में भी लॉकडाउन क्वारेंटाइन सेंटर पर खाना बनाया लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद अभी तक रसोईयों को मजदूरी नहीं मिली है।

सरकार द्वारा अभियान चलाया गया है कि लॉकडाउन में कोई भूखा नहीं रहेगा, मगर यह बात हवा है। सभी कोरोना योद्धा का सैंपल जांच हुआ। मगर रसोईया का सैंपल अभी तक जांच नहीं हुआ। भुखमरी जैसी स्थिति उत्पन्न होने के बाद रसोइया संघ ने बीआरसी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। संघ ने अपने ज्ञापन में मानदेय को जल्द देन व 50 लाख का बीमा कराये जाने की मांग की है। संघ ने यह भी कहा है कि मांगे पूरी न होने पर आंदोलन किया जायेगा।

Share This Article