मतगणना को लेकर तेज हो रही धड़कनें, समर्थक मंदिरों और मस्जिदों में लगा रहे हैं हाजिरी

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। ”वो घड़ी आ गई आ गई” बिहार विधानसभा चुनाव 2020 जिसका सबको बेसब्री से इंतजार रहता है। कल यानी मंगलवार की सुबह 8 बजे से चुनावी महायज्ञ का पूर्णाहूति शुरू हो जाएगी। अनुमानत दोपहर 2 बजे तक जिले के सभी 7 सीटो का परिणाम भी सामने आ जाएगा। किनके सिर ताज, कौन बेताज होंगे यह भी तय कल यानि मंगलवार को हो जाएगा।

इसको लेकर सोमवार को मुख्य मुकाबले वाले हर प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ी रही। अधिकांश प्रत्याशी अपने-अपने धर्म के अनुसार अपने आराध्य की सेवा में अधिकांश समय बीता रहे । कई प्रत्याशियों के घर पूजा-हवन तक शुरु है। बेचैनी सबकी बढ़ी हुई है। बावजूद इसके हर प्रत्‍याशी और उपने समर्थक मतगणना केंद्र के आसपास अपने अपने स्‍तर से तैयारी में जुटे हैं। समर्थकों का भी तैयारी स्‍थल पर आना जाना लगा हुआ है। मजबूत पार्टी के कार्यकर्ता तैयारी स्‍थल पर नाश्‍ता भोजन का भी इंतजाम कर रखे हैं।

जो प्रत्‍याशी अपने जीत को लेकर आश्‍वास्‍त हैं उनके घर से लेकर मतगणना केंद्र के आसपास भी टेंट कुर्सियां आदि लगाने का काम चल रहा है। मिठाइयों के आर्डर दिए जा रहे हैं। फूल मालाओं का भी एडवांस दिया जा रहा है। इधर अधिकांश प्रत्याशियों के घर व कार्यालय में सोमवार को मतगणना को लेकर आवश्यक तैयारी को अंतिम रुप देने की कवायद चलती रही। जीत के प्रति आश्वस्त कई प्रत्याशियों के घर इसको लेकर भी तैयारी शुरु कर दी गई है।

चुनाव संपन्‍न होने के बाद विभिन्‍न एजेंसियों द्वारा एग्जिट पोल दिखाने जाने के बाद कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं की उत्‍साह चरम पर है तो कुछ में गम के बादल भी दिखाने को मिल रहा है। बावजूद इसके मतगणना केंद्र से लेकर घरों तक में इसकी तैयारियां चल रही है। लोग विभिन्‍न मंदिरों और मस्जिदों में जाकर अपना माथा टेकने में लगे हैं।

Share This Article