NEWSPR डेस्क। सीवान में शुक्रवार की देर शाम बेखौफ अपराधियों ने एक मुर्गा व्यवसाई को गोली मार दी। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना जीरादेई थाना क्षेत्र अंतर्गत जामा मस्जिद के समीप की है। जानकारी की मुताबिक जामापुर निवासी रियाज अली के 24 वर्षीय पुत्र मुर्गा व्यवसाई खुर्शीद अली अपने मीट की दुकान पर था, इसी दौरान उसे फोन कर अपराधियों ने जामा मस्जिद के पास बुलाया। फिर खुर्शीद पर गोली मार दी।
घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। बता दें कि खुर्शीद के हाथ में गोली लगी हैं। इधर घटना के बाद जामापुर बाजार में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए आनन-फानन में सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। वहीं मामले में जीरादेई थाने की पुलिस तहकीकात में लग गई हैं। पुलिस की माने तो घायल युवक अपराधियों को पहचानता हैं मामले का जल्द ही उद्भेदन किया जाएगा।