सिवान में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, लोगों कि भीड़ जमा होने पर भागे अपराधी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सिवान में बदमाशों ने जिले में युवक को गोली मार दी है। खबर के मुताबिक आंदर थाना के भरौली गांव में गुरुवार की रात नौ बजे दो बदमाशों ने भरौली गांव निवासी शंकर तिवारी के पुत्र रितेश कुमार तिवारी (35 वर्ष) को गोली मारकर जख्मी कर दिया। गोली की आवाज सुनकर इलाके में अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

बाइक सवार दो बदमाश ने मारी गोली : बताया जाता है कि गुरुवार की रात घायल रितेश कुमार तिवारी भोजन करने के बाद अपने घर के दरवाजे पर बैठा हुआ था, इसी बीच बाइक सवार दो बदमाश आए और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। इस दौरान युवक के कमर में एक गोली लग गई जिससे वह जख्मी होकर भूमि पर गिर गया। गोली की आवाज सुनकर स्वजन एवं गांव के दर्जनों लोग इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों को देख दोनों बदमाश भाग गए।

केस उठाने की बार-बार दे रहे थे धमकी : पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई और पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि रंजीत तिवारी द्वारा दिए गए बयान में बताया गया है कि वर्ष 2019 में मूर्ति विसर्जन के दौरान गिरफ्तार दोनों व्यक्ति ने मुझे गोली मारी थी। कोर्ट में दोनों व्यक्ति पर मुकदमा चल रहा है। दोनों व्यक्तियों द्वारा मुकदमा उठाने के लिए बार-बार धमकी दी जा रही थी। गिरफ्तार बदमाश धर्मपुर गांव निवासी अभिमन्यु कुमार सिंह एवं भरौली गांव निवासी धीरेंद्र कुमार सिंह बताया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Share This Article