सारणः बैंक लूट की साजिश कर रहे तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बिंटोलिया से मोटरसाइकिल से जा रहे अपराधियों को अवैध देशी कट्टा और गोली के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि इन अपराधियों की पहले से तलाश की जा रह थी। इन सभी पर पहले से ही दर्जनों अपराधियों मामले में दर्ज हैं।
इस दौरान सारण के आरक्षी अधीक्षक हरकिशोर राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये सभी अपराधी दो मोटरसाइकिल सवार होकर बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से लूट की योजना पर काम कर रहे थे, पुलिस को इसकी सूचना मिली और पुलिस ने इन्हें दो देशी कट्टा, 2 गोली और मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान अपराधियों ने पिछले दिनों गोली मारकर बाईक लूट और हत्या की बात कबूल कर ली है। पुलिस ने बताया कि इनके गैंग के बाकी साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस ने कहा कि इनके पकड़े जाने से एक बैंक लूट की घटना होने से बच गई।