NEWSPR डेस्क। पटना यू तो कहे प्यार करने का कोई दिन नहीं होता है. लेकिन फरवरी का महीना प्यार करने वालों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होता है. आज से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है। वैलेंटाइन डे का पहला दिन रोज दे के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर जहां कपल्स एक-दूसरे को गुलाब देकर अपना प्यार जाहिर करेंगे, तो वहीं कुछ लोग किसी से अपने दिल की बात कहने का इंतजार कर रहे हैं। रोज डे के लिए फूलों की दुकानों में गुलाबों के स्टाक को फुल कर लिया गया है। रेड रोज के साथ-साथ अलग-अलग रंगों के गुलाब भी दुकानों में मौजूद हैं।
रोज डे के दिन गुलाबों की मांग आम दिनों से ज्यादा होती है। इसे देखते हुए गुलाबों के दाम में भी काफी इजाफा होता है। पटना में आम दिनों में लाल गुलाब 20 रुपए में मिलते हैं, जो रोज डे के दिन 30 रुपए मिल रहे हैं। वहीं, अलग अलग रंगों के गुलाब जैसे- पिंक, येलो, ऑरेंज, व्हाइट, आदि 40 रुपए में मिल रहे हैं।
अगर कोई गुलाब का बुके बनाकर लेना चाहता है तो उसकी कीमत गुलाब की संख्या के हिसाब से होगी। चार लाल गुलाब के बने बुके की कीमत 120 रुपए है, तो वहीं पांच गुलाब की 150 रुपए है। स्पेशल बुके की कीमत 500- 600 से शुरू है। इसके साथ ही अगर कोई जिप्सी के साथ बुके बनवाना चाहता है तो उसका अलग चार्ज लगेगा। गुलाबों के अलावा सनफ्लावर, आर्किड और गुलदाऊदी का भी स्टॉक फूलों की दुकानों में लाया गया है।
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…