NEWSPR डेस्क। राजस्थान के सीकर जिले के गांव कोलीडा के केसर नगर में गटर की कुई में दबे मिस्त्री मनरूप जिंदगी की जंग हार गया और उसका शव काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया गया है। जेडीए व सेना की टीम के सामूहिक प्रयासों से नौंवे दिन बुधवार को शव निकाला जा सका है। शुरुआत में मिस्त्री को बाहर निकालने के लिए भीलवाड़ा से ऑटोमेटिक पाइलिंग मशीन मंगाकर सीकर प्रशासन ने काम शुरू किया था, लेकिन सफलता नहीं मिली।
बुधवार को आखिरकार जयपुर से आई जेडीए की टीम आर्मी इंजीनियरिंग विंग ने प्लानिंग करते हुए शव को निकाला। सीकर जिला अविचल चतुर्वेदी लगातार प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके पर मौजूद रहे। सीकर जिला कलेक्टर ने बताया कि कुई में दबे मिस्त्री के शव को निकालने के प्रयास पिछले 9 दिन से जारी थे, लेकिन जैसे ही शव तक पहुंचा जाता मिट्टी ढह जाती थी।