सड़क हादसे में सीमेंट कारोबारी की मौत, आक्रोशित लोगों ने बाईपास को किया जाम

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। पटना के न्यू बाईपास स्थित फोर्ड हॉस्पिटल के पास से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ आज करीब 7:00 बजे सड़क हादसा में एक बाइक सवार की मौत मौके पर हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक सवार को एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया जिसके बाद मौके पर ही कारोबारी कि मौत हो गई.

वही मामले की जानकारी आसपास के लोगों को मिला तो वैसे ही लोगों ने बाईपास को जाम कर दिया। जाम की जानकारी मिलते ही मौके पर पत्रकार नगर थाना कि पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जाम छुड़ाने की कवायद शुरू कर दी.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि मृतक का नाम जुन्नु कुमार संपतचक प्रखंड के भोगीपुर के रहने वाले बताये जा रहे है. हाल ही में उन्होंने अपना नवनिर्मित मकान का गृहप्रवेश किया था और वही अपना सीमेंट दुकान भी चलाते थे। घटना के बाद पूरे परिवार में गमगीन का माहौल है वहीं गांव के लोग भी गमगीन हैं।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article