NEWSPR डेस्क। बिहार के पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी के सुगौली थाना क्षेत्र के डंडी टोला में बस के छत पर सवार एक युवक की मौत का मामला सामने आ रहा है। युवक की मौत बिजली के करंट लगने से हो गई। अब इसे बिजली विभाग की लापरवाही कहे या बस के खलासी की लापरवाही जिसके कारण युवक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सड़क पर जाम लगने की समस्या को लेकर बीआर06पीए 2990 संख्या की बस मुख्य पथ को छोड़कर थाना क्षेत्र के फुलवरिया पंचायत के डंडी टोला होकर जा रही थी। बस के छत पर पहाड़पुर थाना के पण्डितपुर,बन्देहरवा निवासी गोविंद साह का 22 वर्षीय पुत्र सुभाष कुमार बैठा हुआ था,जो अचानक सड़क के ऊपर बिजली के तार के चपेट में आ गया और जोर जोर से छटपटाने लगा और चिल्लाने लगा।
करेंट लगने के वजह से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को देख आसपास के लोगों ने शोरगुल करना शुरू किया जिसके बाद बस रुकी। घटना को देख काफी भीड़ जमा हो गई। बस के ऊपर युवक को देखने पर मालूम हुआ कि उसकी मौत हो गई है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना थानाध्यक्ष विवेक कुमार जयसवाल को दी।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच मामले की जानकारी ली। मृतक के पॉकेट से आधार कार्ड व 6100 सौ रुपया निकला।आधार कार्ड में अंकित नाम व युवक के पता की पहचान की गई। पुलिस ने शव को बस के छत से नीचे उतारा और आवश्यक प्रक्रिया करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दी जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। घटना के संबन्ध में जांच की जा रही है।जांचोपरांत समुचित करवाई की जाएगी।