महामहिम राष्ट्रपति के संभावित दौरे को लेकर टीएमबीयू परिसर में जिला प्रशासन की सक्रियता, सुरक्षा व तैयारियों का लिया गया जायजा

Jyoti Sinha

भागलपुर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय टीएमबीयू में आज पूर्वाह्न 11 बजे महामहिम राष्ट्रपति के संभावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से उच्च स्तरीय निरीक्षण किया गया इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तथा जिला प्रशासन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे सभी ने मिलकर प्रतिमा स्थल सहित विभिन्न प्रमुख स्थलों का गहन निरीक्षण किया निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य महामहिम राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था, स्वागत कार्यक्रम, मार्ग व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा करना था कुलपति ने स्पष्ट किया कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा प्रत्येक पहलू पर सूक्ष्मता से कार्य किया जा रहा है उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के आगमन का यह अवसर विश्वविद्यालय के लिए गौरव का विषय है, और इसे पूरी गरिमा व अनुशासन के साथ आयोजित किया जाएगा निरीक्षण के दौरान अधिकारियों का ध्यान इस ओर भी गया कि गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, और इसका प्रभाव विश्वविद्यालय परिसर पर भी दिखाई दे रहा है प्रशासनिक भवन के निकट तक पानी पहुंचने की संभावना को लेकर चिंता जताई गई.

इस संदर्भ में जिला प्रशासन व विश्वविद्यालय प्रशासन ने मिलकर आवश्यक पूर्व तैयारी करने पर जोर दिया है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके जिलाधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने यह आश्वासन दिया कि राष्ट्रपति की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी परिसर के प्रवेश व निकास मार्ग, मंच व्यवस्था, अतिथि कक्ष, प्रेस प्रतिनिधियों की व्यवस्था, पेयजल, साफ-सफाई, यातायात नियंत्रण, एंबुलेंस व अग्निशमन की उपलब्धता आदि सभी बिंदुओं पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है विश्वविद्यालय परिसर में सीसीटीवी कैमरे की संख्या बढ़ाने तथा अस्थायी नियंत्रण कक्ष की स्थापना की योजना पर भी विचार चल रहा है टीएमबीयू के कुलपति ने बताया कि महामहिम राष्ट्रपति का आगमन विश्वविद्यालय समुदाय के लिए अत्यंत सम्मानजनक अवसर है“हम सभी इसका हिस्सा बनकर गौरवान्वित हैं और यह हमारा दायित्व है कि हम सारी तैयारियों को समय पर और बेहतर तरीके से पूर्ण करें,” उन्होंने कहा हालांकि अभी महामहिम राष्ट्रपति के कार्यक्रम की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, परंतु संभावित तिथि को ध्यान में रखते हुए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है जिला प्रशासन जल्द ही कार्यक्रम की रूपरेखा सार्वजनिक करेगा.

Share This Article