भागलपुर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने नवगछिया प्रखंड अंतर्गत इस्माइलपुर बिंद टोली में गंगा तट पर अवस्थित स्पर संख्या 7 और 8 के बीच 142 मीटर लंबाई में चल रहे तटबंध निर्माण एवं ऊंचीकरण कार्य का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल नवगछिया, श्री गौतम कुमार ने जानकारी दी कि वर्ष 2024 में आई बाढ़ के कारण उक्त स्थल पर गंभीर टूटान हुआ था इस स्थल पर 33.5 करोड़ रुपये की लागत से तटबंध निर्माण एवं ऊंचीकरण कार्य कराया जा रहा है.
जो विभागीय स्वीकृति व संविदा के आधार पर चल रहा है अब तक मिट्टी भराई एवं तटबंध ऊंचीकरण, साथ ही बोल्डर गैप रन का कार्य पूरा कर लिया गया है केवल स्लोप निर्माण कार्य शेष है, जो लगभग 2000 कैरेट में किया जाना है यह काम जून तक पूरा होने की संभावना है जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद अभियंताओं को कार्य पूर्ण करने का स्पष्ट निर्देश दिया है ताकि आगामी बाढ़ सत्र से पहले सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके इस अवसर पर नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी श्री ऋतुराज प्रताप सिंह, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन श्री कुंदन कुमार उपस्थित थे