भागलपुर जिलाधिकारी ने बैडमिंटन कोर्ट हॉल का किया निरीक्षण

Patna Desk

 भागलपुर खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के अंतर्गत भागलपुर के सैंडिश मैदान में तीरंदाजी प्रतियोगिता चल रही है 10 मई से बैडमिंटन प्रतियोगिता सैंडिश कंपाउंड के बैडमिंटन कोर्ट हाल में आयोजित किया जाना हैजिसकी की गई व्यवस्थाओं की भूरी भूरी प्रशंसा की बैडमिंटन प्रतियोगिता की व्यवस्था में कोई कमी ना रहे इसको लेकर जिलाधिकारी डॉ० नवल किशोर चौधरी द्वारा संबंधित पदाधिकारी के साथ बैडमिंटन कोर्ट हॉल का निरीक्षण किया गया उन्होंने कोर्ट हाल के बाहरी दीवार पर खेलो इंडिया का पोस्टर बैनर लगाने, कोर्ट हाल के पश्चिम के खाली भाग को सजाने, संवारने, रंग रोगन करवाने का निर्देश नगर निगम भागलपुर तथा डीआरडीए,भागलपुर को संयुक्त रूप से दिया उन्होंने हाल के अंदर प्रकाश की व्यवस्था, कूलिंग की व्यवस्था को देखा साथ ही आवाज की प्रतिध्वनि को कम करने करने हेतु कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल भागलपुर को निर्देशित किया.

बैडमिंटन कोर्ट हाल में बने वॉशरूम चेंजिंग रूम का अवलोकन किया उन्होंने बैडमिंटन कोर्ट हाल के अंदर खेलो इंडिया यूथ गेम्स का ब्रांडिंग करने हेतु अधिकृत एजेंसी को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारी को आज से ही युद्ध स्तर पर कार्य करने का निर्देश दिया इस अवसर पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु पदाधिकारी श्री जतिन कुमार, श्री के. परीक्षित, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क श्री नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी सुधीर कुमार, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण सिंह, कार्यपालक अभियंता भवन, डीआरडीए डायरेक्टर दुर्गा शंकर प्रसाद.

Share This Article