NEWSPR डेस्क। अरिरया जिले के सभी थानों में प्रत्येक शनिवार को संबंधित अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष द्वारा जनता दरबार का आयोजन नियमित रूप से किया जाता है ।इसी कड़ी में आज प्रशांत कुमार सीएच, जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से जोकीहाट थाना में आयोजित जनता दरबार का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि शिकायतों के निष्पादन हेतु स्पष्ट आदेश नहीं दिया जाता है। बगहडा विद्यालय अतिक्रमित है कोई कार्रवाई नहीं किया गया है। इसे गंभीरता से लेते हुए मौके पर उपस्थित अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि विद्यालय को हर हालत में अतिक्रमण मुक्त कराना सुनिश्चित करें तथा संबंधित के विरुद्ध नीलाम पत्र वाद दायर करने का निर्देश दिया गया।
जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों को समय एवं सुचारु रुप से निष्पादन को लेकर पंजी एवं अभिलेख संधारित करने तथा भूमि विवाद के संवेदन एवं अतिसंवेदनशील मामलों को पंजी में प्रविष्टि तथा शिकायतकर्ता की पूर्ण विवरण दर्ज करने का निर्देश दिया गया। भूमि विवाद से संबंधित प्राप्त शिकायतों का निष्पादन अभिलेख से जांच कर तथा स्थल निरीक्षण के दौरान दोनों पक्षों की तहकीकात कर न्यायचित कार्रवाई त्वरित गति करने का निर्देश दिया गया।
अरिरया से रविराज की रिपोर्ट