पटना मेट्रो का सपना हो रहा साकार, 15 अगस्त को पहले चरण की शुरुआत की तैयारी

Jyoti Sinha

पटना: राजधानी पटना का बहुप्रतीक्षित मेट्रो प्रोजेक्ट अब अपने सपनों से हकीकत की ओर तेजी से बढ़ रहा है। 10 जुलाई को पुणे से रवाना हुई मेट्रो की बोगियां अब गयाजी पहुंच चुकी हैं और उम्मीद है कि 21 जुलाई तक ये पटना भी पहुंच जाएंगी।

40 चक्कों वाले ट्रकों से पहुंचीं मेट्रो बोगियां

पुणे से रवाना की गई मेट्रो की रैक को विशेष ट्रकों पर लादकर बिहार लाया जा रहा है। 19 जुलाई को कुछ बोगियां गया पहुंच गईं, और अब अगला पड़ाव पटना है। जैसे ही बोगियां राजधानी पहुंचेंगी, तकनीकी टीमें एसेम्बलिंग का काम शुरू करेंगी, जो करीब 10 दिनों का समय लेगा।

स्वतंत्रता दिवस पर मेट्रो सेवा शुरू करने का लक्ष्य

राज्य के नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्रा ने शनिवार को मलाही पकड़ी से ISBT तक चल रहे मेट्रो कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सरकार की योजना है कि 15 अगस्त को पटना को मेट्रो सेवा की सौगात दी जाए। हालांकि अंतिम तारीख सेफ्टी ऑडिट और तकनीकी परीक्षणों के आधार पर तय की जाएगी।

ISBT से मलाही पकड़ी तक सबसे पहले दौड़ेगी मेट्रो

मेट्रो परियोजना के पहले चरण में 6 किलोमीटर का कॉरिडोर तैयार किया गया है, जिसमें 5 एलिवेटेड स्टेशन बनाए गए हैं। अब तक 90% से अधिक सिविल वर्क पूरा हो चुका है और ट्रैक बिछाने, विद्युत पोल लगाने तथा स्टेशन फिनिशिंग का काम जोर-शोर से चल रहा है। परियोजना की रफ्तार को बढ़ाने के लिए मशीनों की संख्या भी तीन गुना कर दी गई है।

मंत्री ने दिए स्पष्ट निर्देश

निरीक्षण के दौरान मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा, “हम पटना मेट्रो को समय पर पूरा करने के लिए पूरी निष्ठा से जुटे हैं। सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है और जल्द ही राजधानी मेट्रो सेवा से जुड़ जाएगी।” उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य तय समयसीमा में पूरा हो और सभी सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए।

Share This Article