अपराध परम कुछ लगाने के लिए वाहन जांच में ड्यूटी पुलिस, एक युवक के पास से मिले….

Patna Desk

राजधानी पटना में बढ़ते अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने को लेकर एकबार फिर सड़को पर उतरी पुलिस और हर एक वाहन को रोक कर किया जा रहा है जांच। हर एक चौक चौराहे पर चलाया जा रहा है चेकिंग अभियान।

इसी कड़ी में कोतवाली थाना क्षेत्र के डांक बंगला चौराहे पर चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार युवक को जब जाँच के लिए रोका।जब उस युवक की बैग की तलाशी ली तो पुलिस के होश उड़ गए। उसके बैग से 100 और 500 के नए नए नोट निकलने लगे। जब पुलिस ने युवक से रुपये के बारे में पूछा तो युवक ने पुलिस को कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

युवक बार बार अपना बयान बदल रहा था। हालांकि कोतवाली थाने की पुलिस ने युवक को अपने साथ कोतवाली थाने ले गई। और युवक से पूछ ताछ कर रही है। हालांकि कोतवाली थाना के पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि वरीय पुलिस महोदय के आदेश के बाद वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।आपको बता दे की पटना सब अवकाश कुमार को एक सूचना मिली जिसके बाद पटना की सड़कों पर तमाम पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर तमाम ज्वेलरी दुकान बैंकों और रोड पर चेकिंग अभियान कर हैं।

Share This Article